Tuesday, June 23, 2015



  दिल से दिल मिले होते
तो हमारे भी सपने पुरे हो जाते ,
फूल काँटों पे नहीं खिले होते,
तो फूल तो कोई भी बन जाते, अगर कांटे नहीं होते!
नाम ना लो उस मोहब्बत का,
मोहब्बत तो हम भी कर चुके है..
लोग कहते है मोहब्बत जिन्दगी है,
पर हम तो कब के मर चुके है...!!  ..

 
जभी मिलती है inbox पे कुछ कहने से डरती है वो..
कब आउंगा में online इस इंतज़ार में रहती है वो..
बड़ी ही सरीफ है बात बात पे शर्माती है वो...
गुस्सा न हो जाऊं कहीं हर बात पे sorry बोलती है वो...
मेरे लिऐ आज भी थोड़ा सा वक्त खर्च करती है वो ...
google पर आकर आज भी मुझे सर्च करती है वो.. ...
 
तु ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर सांस ने बस ये ही दुआ मांगी है...
जाने क्यूँ दिल खिंचा चला जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है...! ..
 
 
 


थोडा उत्सुक हूँ ,थोडा डर रहा हूँ ।
तेरे आने का इंतजार कर रहा हूँ ।
उछाल कर के सिक्का ख्वाबों का ।
मैं अपनी किस्मत को पढ रहा हूँ । ...
 
जैसे धुऐं के पीछे से सूरज का चमकना,
घने बादलों के पीछे से चाँद का खिलना,
पंखुडियाँ खोलकर कमल का खिलखिलाना,
वैसे घूँघट की आड से तेरा लाजवाब मुस्कुराना। ...

 
उठ-उठ के बैठते हैं रातों का हाल है,
दिन एक गुजरता है जैसे एक साल है,
फिर भी न हो यकीन मेरी आँखों से पूछ लो,
जब से गए हो आज तक गीला रुमाल है ।। ...
तुम बताओ तो मुझे किस बात की सजा देते हो।
मंदिर में आरती और महफ़िल में शमां कहते हो।
मेरी किस्मत में भी क्या है लोगो जरा देख लो,
तुम या तो मुझे बुझा देते हो या फिर जला देते हो। ..

Wednesday, June 3, 2015

भीगी भीगी सी ये जो मेरी लिखावट है..
स्याही में थोड़ी सी, मेरे अश्कों की मिलावट है...!

 
ज़िन्दगी में जब आये खुशियाँ,
तो उसे चखना तुम मिठाई की तरह...!!
मुमकिन है गम भी आयेंगे यहाँ,
तो उसे भी कुबूल करना तुम दवाई की तरह...!

 

Tuesday, June 2, 2015

आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो के अब होना नहीं चाहते,
ये आलम है हमारा आप की जुदाई में,
आँखो में निंद है और सोना नहीं चाहते.
 
मत उड़ाना मजाक मेरे इश्क का
मत बुझाना चिराग मेरे इश्क का।।
दिया जलते रहे अँधेरा घटते रहे
तू ही तो प्रकाश है मेरे इश्क का।।
प्यार की लौ जिन्दगी के लिए हो
मत पूछना सवाल मेरे इश्क का।।
कौन किसका भला इस दुनिया में
मत लगाना हिसाब मेरे इश्क का।।
इश्क दुआ है और इश्क ही दवा है
बस साथ है शबाब मेरे इश्क का...

 
फिजाये जब झूमती है , ऐसा लगता है
तुमने मुझ पर इनायत कर दी है ।
प्रीत में तुम्हारे सजते है ,तो ऐसा लगता है
.... तुमसे मुहब्बत कर ली है ।
तेरा नशा इस कदर रच बस सा गया है
... मेरी रूह में , ऐ हमदम !
नाम तुम्हारा लेते है तो ,ऐसा लगता है
खुदा की इबादत कर ली है.. ..
 
महोब्बत की शम्मा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हे हो ना जाऐ महोब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो...

 
रात होगी तो चाँद भी दुहाई देगा !
ख्यालो में वो चेहरा भी दिखाई देगा !
ये महोब्बत है जरा सोच कर करना !
जो एक आंशू भी गिरा तो सुनाई देगा !! ...

 
तकदीर हमने ऐसी अपनी खुद बनाई की..
बेवफाओं को भी वफा सिखाई..
गुमान या शिकवा नहीं...
किसी बात का ऐ गालिब...
हमने उनसे प्यार किया तो...
उन्होने भी हमसे दुनियाँदारी निभाई..... ..
 
मुझसे पूछा किसी ने दिल का मतलब
मैने हँस कह दिया ठिकाना तेरा.
जब पूछा सुहानी शाम किसे कहते हैं,
मैने इतरा के कह दिया चाहना तेरा.
उसने पूछा के बताओ ये क़यमत क्या है,
मैने घबरा क कह दिया रूठ जाना तेरा.
मौत कहते हैं किसे जब मुझसे पूछा,
मैं आँखें झुका कर कहा छोड़ जाना तेरा. ...
जादू है उसकी हर एक बात मे,
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे… ...
 
मुहब्बत में सच्चा यार न मिला
दिल से चाहे हमें वो प्यार न मिला।
लूटा दिया उस लिए सब कुछ मैने
मुसीबत में मुझे मददग़ार न मिला
 
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी महोब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
वो बात और है, अगर जिंदगी वफ़ा ना करे.. ...

 
ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है,
जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है,
कहीं दुआ का एक लफ्ज़ असर कर जाता हैं,
और कभी बरसों की इबादत भी हार जाती है।

 
यादें अकसर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए..
...

 
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप… ...
 
बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो,
मंजिल को पाने की कसक रहने दो..
आप चाहे रहो नज़रों से दूर,
पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो.. ...

आँखो के रास्ते से दिल में उतर गये हो,
खुशबु की तरह आँगन-आँगन बिखर गए हो,
तेरा जिस्म जब से नजरो ने छू लिया है,
तुम भी निखर गये हो, हम भी निखर गए हैं।।  .

 
तेरी अदा ने सब कुछ बोल दिया,
लब्जों की कोई जरुरत नहीं।
आँखे अक्षर बन गई तो,
जुबान की कोई जरुरत नहीं। ...
 
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाऐ,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाऐ,
खुदा खुशियाों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाऐ..। ...

 तुम्हारी आँखों ने पायी है झील सी गहराई।
उपर से घने बालों की काली घटा है छाई।
कमल की कलियों का रंग नर्म होटों पे सजा।
ए हुस्न की देवी ये दिल तोडके ना जा। ...
  
 https://m.facebook.com/bhupendra.yadu.33?_e_pi_=7%2CPAGE_ID10%2C3783971332